महेंद्र सिंह धोनी चुने गए ICC की वनडे टीम के कप्तान, बदकिस्मत रहे विराट कोहली

महेंद्र सिंह धोनी चुने गए ICC की वनडे टीम के कप्तान, बदकिस्मत रहे विराट कोहली

महेंद्र सिंह धोनी चुने गए ICC की वनडे टीम के कप्तान, बदकिस्मत रहे विराट कोहलीज़ी मीडिया ब्यूरो
मुंबई : टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पीपुल्स च्वॉइस अवॉर्ड जीतने के बाद एक और उपलब्धि हासिल करने सफल रहे। आईसीसी ने आज धोनी को आईसीसी टेस्ट टीम और वनडे टीम में शामिल किया। इतना ही नहीं धोनी को वनडे टीम का कप्तान भी बना दिया। लेकिन बदकिस्मत रहे विराट कोहली। जिन्होंने पिछले एक साल से इस 50 ओवरों के फॉरमेट वाले मैचों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। इसके बावजूद उन्हें आज यहां घोषित वनडे टीम में जगह नहीं मिली है। इस पर आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि कोहली बदकिस्मत रहे कि एलजी आईसीसी वनडे टीम में जगह नहीं बना पाए लेकिन उन्हें अगले साल इमें जगह मिलनी चाहिए। धोनी को वनडे टीम का कप्तान भी बनाया गया है।

रिचर्डसन ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में 2013 की आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा करते हुए कहा, कोहली एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका किस्मत ने साथ नहीं दिया और उसे विशेषकर वर्ष की वनडे टीम में नहीं चुना गया। इन टीमों पर इस पर अधिक ध्यान नहीं जाता कि किसे जगह मिली बल्कि इस पर ध्यान रहता है कि कौन टीम में जगह नहीं बना पाया। इसमें एक स्थान के लिए कड़ा मुकाबला होता है। उन्होंने कहा, यदि कोहली अगले साल टीम में जगह नहीं बना पाते हैं तो यह आश्चर्यजनक होगा। टीम के चयन के लिए 7 अगस्त 2012 से 25 अगस्त 2013 के बीच के प्रदर्शन पर गौर किया गया। इस बीच दिल्ली के इस बल्लेबाज ने 40.52 की औसत से 689 रन बनाए जिसमें दो शतक शामिल हैं। भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान धोनी को उम्मीद के अनुरूप कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्होंने लगातार छठे साल इस टीम में जगह बनाई।

धोनी को आईसीसी की वर्ष की टेस्ट टीम में चुना गया है। उनके साथी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को भी इस टीम में जगह दी गई है जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 12वें खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। कुक को लगातार तीसरे साल टीम में चुना गया है जबकि दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला लगातार चौथे साल टेस्ट टीम का हिस्सा बने हैं। दक्षिण अफ्रीका के ही तेज गेंदबाज डेल स्टेन को लगातार छठे वर्ष आईसीसी टेस्ट टीम में चुना गया है। इन टीमों का चयन विशेष तौर पर नियुक्त चयन पैनल ने किया जिसके अध्यक्ष आईसीसी क्रिकेट समिति के चेयरमैन और पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले थे।

रिचर्डसन ने कहा, मैं आईसीसी टेस्ट और वनडे टीम में चुने गए खिलाड़ियों को बधाई देता हूं। जिनका चयन किया गया है वे अपनी उपलब्धियों पर गर्व कर सकते हैं। वे इसके हकदार थे। चयन पैनल के अध्यक्ष कुंबले ने कहा, वर्ष की टेस्ट और वनडे टीम का चयन करना हमेशा मुश्किल होता है क्योंकि 7 अगस्त 2012 से 25 अगस्त 2013 के बीच कई खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। चयन पैनल ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लंबी चर्चा की और कई तरह की टीमों पर विचार किया गया। उन्होंने कहा, पैनल का मानना है कि यह पिछले 12 महीनों के प्रदर्शन के आधार पर सर्वश्रेष्ठ टेस्ट और वनडे टीम है। कुंबले के अलावा इस पैनल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर एलेक स्टीवर्ट, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज ग्रीम पोलाक और न्यूजीलैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर कैथरीन कैम्पबेल शामिल थे।

आईसीसी की वर्ष की टेस्ट टीम:-
बल्लेबाजी क्रम के अनुसार :- एलिस्टेयर कुक (कप्तान, इंग्लैंड), चेतेश्वर पुजारा (भारत), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), माइकल क्लार्क (आस्ट्रेलिया), माइकल हसी (आस्ट्रेलिया), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), महेंद्र सिंह धोनी (भारत, विकेटकीपर), ग्रीम स्वान (इंग्लैंड), डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), वर्नोन फिलैंडर (दक्षिण अफ्रीका)। बारहवां खिलाड़ी, रविचंद्रन अश्विन (भारत)।

आईसीसी की वर्ष की वनडे टीम:-
बल्लेबाजी क्रम के अनुसार :- तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका), शिखर धवन (भारत), हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका), कुमार संगकारा (श्रीलंका), एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका), महेंद्र सिंह धोनी (भारत, कप्तान व विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (भारत), सईद अजमल (पाकिस्तान), मिशेल स्टार्क (आस्ट्रेलिया), जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड), लेसिथ मालिंगा (श्रीलंका)। बारहवां खिलाड़ी, मिशेल मैकक्लीनगन (न्यूजीलैंड)।

First Published: Tuesday, December 3, 2013, 15:41

comments powered by Disqus