Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 20:51
ज़ी मीडिया ब्यूरो मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साइड स्ट्रेन के कारण बांग्लादेश में फरवरी-मार्च में होने वाले एशिया कप से बाहर हो गए हैं। धोनी चोट की वजह से अब एशिया कप नहीं खेलेंगे। डाक्टरों ने धोनी को दस दिन के आराम की सलाह दी है।
धोनी की गैर मौजूदगी में विराट कोहली टीम का नेतृत्व करेंगे। धोनी की जगह दिनेश कार्तिक को विकेट के पीछे की जिम्मेदारी के लिए चुना गया है। बीसीसीआई ने गुरुवार को जारी अपने बयान में यह जानकारी दी। बीसीसीआई के मुताबिक धोनी 10 दिनों के सुधार कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
बीसीसीआई ने कहा है कि धोनी को न्यूजीलैंड के साथ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान साइड स्ट्रेन हुआ था। भारतीय टीम गुरुवार को न्यूजीलैंड से स्वदेश पहुंची। वह न्यूजीलैंड में एक भी मैच नहीं जीत सकी। एशिया कप में भारत का पहला मैच 26 फरवरी को बांग्लादेश के साथ है। यह टूर्नामेंट 8 मार्च को समाप्त होगा और आईसीसी ट्वेंटी-20 विश्व कप का आयोजन 21 मार्च से बांग्लादेश में ही होगा।
First Published: Thursday, February 20, 2014, 20:51