धमाकेदार पारी के लिए धोनी ने युवराज को सराहा

धमाकेदार पारी के लिए धोनी ने युवराज को सराहा

धमाकेदार पारी के लिए धोनी ने युवराज को सराहा मीरपुर : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप ग्रुप दो मैच में भारत की 73 रन की जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए युवराज सिंह की जमकर तारीफ की।

भारत ने फार्म में वापसी कर रहे युवराज (60) ने शानदार अर्धशतक और धोनी (20 गेंद में 24) के साथ उनकी सात ओवर में पांचवें विकेट की 84 रन की साझेदारी की मदद से सात विकेट पर 159 रन बनाए।

इसके जवाब में आस्ट्रेलिया की टीम रविचंद्रन अश्विन (11 रन पर चार विकेट) और अमित मिश्रा (13 रन पर दो विकेट) की फिरकी के जादू के आगे 16.2 ओवर में 86 रन पर ढेर हो गई।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हम सभी को पता है कि युवी कैसा खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि यह प्रारूप उसकी फार्म में वापसी के लिए आदर्श था। उसने शुरूआत में सतर्क होकर खेलने की कोशिश की। वह बीच के ओवरों में स्ट्राइक रोटेट नहीं कर पाया लेकिन हमें पता था कि उसमें अंतिम ओवरों में तेजी से रन बटोरने की क्षमता है।’ भारत ने खराब फार्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को आज बाहर रखा और उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया।

धोनी ने इस पर कहा, ‘‘रहाणे आईपीएल में राजस्थान रायल्स की ओर से मुश्किल हालात में पारी की शुरुआत करता है इसलिए उसे मौका देना जरूरी था। इससे शिखर को भी सोचने का समय मिलेगा इसलिए इस फैसले से दोनों खिलाड़ियों और टीम को फायदा हुआ।’’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 30, 2014, 22:57

comments powered by Disqus