दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में धोनी की दुविधा और सिरदर्द!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में धोनी की दुविधा और सिरदर्द!

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में धोनी की दुविधा और सिरदर्द!मीरपुर : लगातार चार जीत दर्ज करने के बाद आत्मविश्वास से ओतप्रोत टीम इंडिया टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में कल जब दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी तो उसके सामने टीम संयोजन और युवराज सिंह की चोट बड़ा सिरदर्द होंगे । टीम प्रबंधन दुआ कर रहा है कि युवराज टखने की चोट से उबर जायें जो उन्हें फुटबाल सत्र के दौरान लगी थी ।

भारतीय टीम के सामने दुविधा यह भी है कि खराब फार्म में चल रहे शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को बरकरार रखा जाये या नहीं । इसके अलावा पिछले मैच में मोहम्मद शमी की जगह लेने वाले मोहित शर्मा को उतारा जाये या नहीं ।

आक्रामक बल्लेबाज होने के बावजूद धवन टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सके हैं जिनकी जगह रहाणे को लिया गया । युवराज यदि पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो रहाणे और धवन दोनों को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दुआ कर रहे होंगे कि युवराज समय रहते फिट हो जायें चूंकि उनकी स्पिन गेंदबाजी भी काफी उपयोगी साबित होती है ।

यह मुकाबला विराट कोहली और स्पिनर इमरान ताहिर और रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी होगा । मौजूदा फार्म के आधार पर भारत का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन टी-20 क्रिकेट में जीत हार का फैसला महज तीन ओवरों में हो जाता है ।

भारत ने पिछले चारों मैच जीते हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका ने चार में से तीन मैच जीते । भारत ने आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और बांग्लादेश के अलावा गत चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराया । दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड, नीदरलैंड और इंग्लैंड पर जीत दर्ज की ।

भारत जहां 2014 के शुरूआती ढाई महीने के खराब प्रदर्शन को भुलाना चाहेगा, वहीं दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टूर्नामेंटों में दबाव के आगे घुटने टेकने वाले ‘चोकर्स’ का धब्बा मिटाने के इरादे से उतरेगा । भारतीय स्पिनर शेर ए बांग्ला स्टेडियम की मददगार पिच पर अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका के आक्रमण का दारोमदार एबी डिविलियर्स और किंटोन डि काक पर होगा ।

नंगे पैर से फुटबाल मैच खेलने के दौरान युवराज को लगी चोट ने धोनी एंड कंपनी को चिंतित कर दिया है । शुरूआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद युवराज ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में 43 गेंद में 60 रन बनाये थे ।

युवराज यदि फिट नहीं हो पाते हैं तो रहाणे को टी20 टीम में जगह पक्की करने का मौका मिलेगा । उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 19 रन बनाये थे लेकिन वह धवन से बेहतर फार्म में हैं ।

धवन ने तीन मैचों में 31 रन बनाये । वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ वह बहुत खराब खेले । अ5यास सत्र में वह हालांकि सबसे पहले मैदान पर उतरते हैं लेकिन मैच में चल नहीं पा रहे । अब धोनी को तय करना होगा कि रोहित शर्मा के साथ कल पारी की शुरूआत धवन करेंगे या रहाणे ।

तेज गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार के जोड़ीदार का चयन भी चिंता का सबब है । भुवनेश्वर ने 12 ओवरों में 4.33 की औसत से रन दिये हैं लेकिन उनके नियमित जोड़ीदार मोहम्मद शमी काफी महंगे साबित हुए हैं ।



(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 3, 2014, 14:29

comments powered by Disqus