कप्तानों की टीम में धोनी अकेला नेतृत्वकर्ता: मैकुलम

कप्तानों की टीम में धोनी अकेला नेतृत्वकर्ता: मैकुलम

अबुधाबी : इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में चार अंतरराष्ट्रीय कप्तान है लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी टीम के एकमात्र नेतृत्वकर्ता हैं और उन्हें इस फ्रेंचाइजी के साथ अपने पहले साल में भारतीय कप्तान से काफी कुछ सीखना है।

मैकुलम से पूछा गया कि उनके अलावा धोनी, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस और वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो जैसे अंतरराष्ट्रीय कप्तानों की मौजूदगी में उनकी क्या भूमिका है, उन्होंने कहा, सीएसके में केवल एक कप्तान है और वह महेंद्र सिंह धोनी है। मैदान पर केवल वही फैसले करता है। इस बारे में टीम की बैठक में बात नहीं होती।

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार मैकुलम ने कहा, लेकिन अनुभवी कप्तान होने के कारण हमसे मैदान से बाहर कुछ उम्मीद की जाती है जैसे कि युवा खिलाड़ियों को गाइड करना और साथी खिलाड़ियों को जरूरी मदद पहुंचाना। मैदान पर छोटी छोटी चीजों जैसे कि क्षेत्ररक्षण में थोड़ा आगे बढ़ने या पीछे खिसकने के लिये हम कप्तान के इशारे का इंतजार नहीं करते। हमें अपने अनुभव से इन चीजों को समझना चाहिए।

मैकुलम और धोनी दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने कहा कि इन दोनों के बीच बहुत अधिक समानताएं नहीं हैं। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले मैकुलम ने कहा, कई ऐसी चीजें हैं जो हम दोनों समान नहीं है लेकिन हां वह बहुत अच्छा इंसान है और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक है। मैं उनके नेतृत्व में खेलने का अवसर मिलने से खुश हूं।

यह विस्फोटक बल्लेबाज अपने पूर्व साथी और सुपरकिंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग का साथ फिर से मिलने से भी खुश है। उन्होंने कहा, कुछ साल पहले तक स्टीफन हमारा कप्तान था और मैं टीम का हिस्सा था। उससे फिर से पुराने किस्से सुनना अच्छा लगता है। मैकुलम ने कहा, जब मैं उसके नेतृत्व में खेलता था तो वह मेरे लिये दुनिया का सर्वश्रेष्ठ कप्तान था और अब सीएसके के साथ कुछ समय बिताने के बाद मुझे महसूस हुआ कि वह नेतृत्वकर्ता और व्यक्ति के रूप में वह अधिक मजबूत बना है।

(एजेंसी)


First Published: Monday, April 21, 2014, 21:45

comments powered by Disqus