Last Updated: Friday, November 22, 2013, 15:19
बेंगलुरु : अपने जमाने के दिग्गज एथलीट मिल्खा सिंह ने कहा कि ध्यानचंद भी भारत रत्न के हकदार हैं और इसलिए सरकार को हाकी के जादूगर को सम्मानित करना चाहिए।
मिल्खा ने कहा, ‘ध्यानचंद भारत रत्न के हकदार हैं। भारत में इस तरह का खिलाड़ी कभी पैदा नहीं हुआ। सचिन को यह सम्मान दिया गया, ठीक है लेकिन उन्हें ध्यानचंद को भी यह सम्मान देने के बारे में तुरंत फैसला करना चाहिए।’
हाल में संन्यास लेने वाले स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित होने वाले पहले खिलाड़ी होंगे। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 22, 2013, 15:19