Last Updated: Wednesday, March 19, 2014, 17:12
कोलकाता : पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा कि बंगाल के मध्यम गति के गेंदबाज अशोक डिंडा यदि अपनी गेंदबाजी में थोड़ा सुधार कर लें तो वह टेस्ट क्रिकेटर बन सकते हैं। बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के कोचिंग सत्र में 29 वर्षीय डिंडा के प्रदर्शन से प्रभावित यूनिस ने कहा, हमारा मकसद अगले छह महीनों में उसकी कमजोरियों को दूर करना है ताकि वह टेस्ट खिलाड़ी बन सके।
तीन दिवसीय शिविर आज समाप्त हुआ। यूनिस ने कहा, डिंडा अच्छा खिलाड़ी है। मैंने पहले भी उसे देखा है और मैं उसकी गेंदबाजी में बहुत बदलाव का सुझाव नहीं दे रहा हूं। लेकिन उसकी गेंदबाजी में कुछ सुधार की जरूरत है जिससे वह बेहतर गेंदबाज बन सके। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 19, 2014, 17:12