कर्स्टन के मार्गदर्शन में दोबारा खेलने को बेताब हैं कार्तिक

कर्स्टन के मार्गदर्शन में दोबारा खेलने को बेताब हैं कार्तिक

मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग की बेंगलूर में इस हफ्ते हुई नीलामी में 12 करोड़ 50 लाख रूपये के साथ दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल के सातवें टूर्नामेंट में दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच गैरी कर्स्टन के मार्गदर्शन में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। कार्तिक ने यहां संवाददाताओं से पूर्व भारतीय कोच के बारे में कहा, सभी जानते हैं कि वह बेहतरीन इंसान हैं और उनका रिकार्ड शानदार है। उनके जैसे व्यक्ति के साथ काम करना शानदार है। टी20 में धर्य के साथ खेलने की जरूरत पड़ती है और निश्चित तौर पर उनके साथ रहने से यह गुण मिलेगा। बारह और तेरह फरवरी को हुई दो दिवसीय नीलामी में केवल युवराज सिंह (14 करोड़ रूपये) के लिए रायल चैलेंजर्स बेंगलूर ने ही कार्तिक से अधिक बोली लगाई। शुरुआती सत्रों में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलने के बाद मुंबई इंडियन्स का हिस्सा बनने वाले कार्तिक ने कहा कि दिल्ली की टीम में बड़े नाम नहीं हैं लेकिन उसकी टीम संतुलित है।

तमिलनाडु के विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक ने कहा, मुझे लगता है कि यह काफी संतुलित टीम है। एक उन टीमों में से है जिसमें बड़े नाम नहीं है लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम में जीतने की क्षमता है। लेकिन टी20 ऐसा प्रारूप है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी टीम कितनी मजबूत है, मायने यह रखता है कि किसी दिन कौन सी टीम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है। कल से शुरू हो रही बीसीसीआई कारपोरेट ट्राफी में इंडिया सीमेंट्स की अगुआई करने वाले कार्तिक से जब पूछा गया किया दिल्ली की टीम की अगुआई करने की इच्छा जताने वाले इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज को कप्तान बनाया जाए या उन्हें यह मौका दिया जाए तो इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि यह फैसला टीम प्रबंधन को करना है।

उन्होंने कहा, यह मामला यह नहीं है कि मैं या केविन पीटरसन सक्षम हैं या नहीं। मामला यह है कि गैरी कर्स्टन और पूरी कोचिंग टीम क्या सोचती है। उन्हें क्या लगता है कि टीम के लिए क्या सही है। कार्तिक ने कहा, मुझे लगता है कि हमें यह विकल्प उन्हें ही दे देना चाहिए और वे जो भी फैसला करेंगे वह अच्छा फैसला होगा क्योंकि उनके पास सहयोगी स्टाफ के रूप में काफी अनुभव है। कर्तिक को गत चैम्पियन मुंबई इंडिन्स ने रिटेन नहीं किया और इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनकी पिछली टीम के फैसले को समझा जा सकता है क्योंकि सिर्फ पांच ही खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता था। तमिलनाडु के इस क्रिकेटर ने कहा कि वह नीलामी में उनके लिए लगाई गई बोली से हैरान हैं। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए सरप्राइज की तरह था। मैं काफी हैरान था। मैं टीम से काफी खुश हूं। आखिर पैसा ही सब कुछ नहीं होता। आप टीम के लिए क्या योगदान देते हो यह काफी मायने रखता है और मैं भी ऐसा करने को बेताब हूं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 15, 2014, 18:24

comments powered by Disqus