डेयरडेविल्स की मुझसे अपेक्षा पूरी तरह उचित: कार्तिक

डेयरडेविल्स की मुझसे अपेक्षा पूरी तरह उचित: कार्तिक

डेयरडेविल्स की मुझसे अपेक्षा पूरी तरह उचित: कार्तिकनई दिल्ली : डेयरडेविल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की पिछली नीलामी में जब दिनेश कार्तिक को 12 करोड़ 50 लाख में खरीदा तो उन्होंने खूब सुखिर्यां बटोरी और तमिलनाडु के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को पता है कि फ्रेंचाइजी ने मैच जीतने की उनकी क्षमता पर काफी उम्मीद लगाई है।

कार्तिक ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘बेशक दबाव होगा। जब कोई कारपोरेट आप पर निवेश करता है तो वह आपसे काफी अधिक उम्मीद करता है। लेकिन यहां सिर्फ पैसा मुद्दा नहीं है। एक पेशेवर होने के नाते आपसे अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद की जाती है फिर आपको पैसा अधिक मिले या कम।’’

कार्तिक विश्व टी20 से पहले एशिय कप में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए जहां उन्हें भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया था। इस टूर्नामेंट के दौरान उन्हें स्टंप के कुछ अहम मौके गंवाए और बल्ले से प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने हालांकि कहा कि उसने किसी विशिष्ट क्षेत्र पर काम नहीं किया है। कार्तिक ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने किसी विशिष्ट विभाग में काम नहीं किया है। घरेलू टी20 में मैं जिस तरह खेला उसे देखकर मेरी फार्म का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है क्योंकि आईपीएल में अलग तरह की चुनौती होगी।’’
डेयरडेविल्स की टीम ने सोमवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी और अन्य टीमों के की तरह उनके पास भी टीम संयोजन पर काम करने के लिए अधिक समय नहीं होगा। कार्तिक ने कहा कि सातवें टूर्नामेंट में टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। कप्तान केविन पीटरसन, रोस टेलर, क्विंटन डि काक, मुरली विजय और मोहम्मद समी टीम के अन्य स्टार खिलाड़ी है।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम के बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। मुझे कोच (गैरी कस्टर्न) और अन्य से शिविर में ही मिलने का मौका मिलेगा। हमारी टीम अच्छी है जिसमें कुछ आक्रामक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं लेकिन सफलता तय करने में कई अन्य चीजें अहम भूमिका निभाएंगी।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 8, 2014, 17:34

comments powered by Disqus