Last Updated: Friday, November 29, 2013, 17:49
ज़ी मीडिया ब्यूरोचेन्नई : भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने स्कवेश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल से सगाई कर ली है। कार्तिक जल्द ही दीपिका के साथ सात फेरे लेंगे। कार्तिक ने चेन्नई के एक होटल में दीपिका के साथ सगाई की।
गौरतलब है कि दीपिका जहां मलयाली परिवार से हैं, वहीं दिनेश तमिल परिवार से आते हैं। यह दिनेश की दूसरी शादी होगी। पहली शादी के नाकाम होने के बाद कार्तिक ने अपना पूरा ध्यान खेल पर लगा दिया था। फिर एक ही कोच के अंडर फिटनेस सेशन लेने के दौरान दोनों की मुलाकात हुई और दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए।
22 वर्षीय दीपिका वर्ल्ड वुमेन स्क्वैश वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप-10 में जगह बनाने वाली भारत की पहली खिलाड़ी हैं और वर्ष 2012 में अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित की जा चुकी हैं। दोनों ने एक साल तक डेटिंग करने के बाद सगाई की है।
First Published: Friday, November 29, 2013, 17:49