Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 13:29
नई दिल्ली : त्रिनिदाद और टोबैगो के कप्तान दिनेश रामदीन ने चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली जीत और टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने का श्रेय अपने गेंदबाजों खासकर स्पिनर सुनील नारायण को दिया। लैंडल सिमंस के 41 गेंद में 63 रन और रयाद एमरिट के तीन विकेट के दम पर त्रिनिदाद और टोबैगो ने चेन्नई को आठ विकेट से हराया।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रामदीन ने कहा, ‘हमने नारायण को चेन्नई के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के लिये संभालकर रखा था। हम सभी को पता है कि धोनी गेंदबाजों पर किस कदर कहर बरपा सकते हैं। वह खतरनाक बल्लेबाज हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होता है। हमने उनके सामने नारायण को अधिक गेंदबाजी का मौका दिया और धोनी ने उसके खिलाफ जोखिम नहीं लिया।’ रामदीन ने कहा कि उनके गेंदबाजों को खुद को हालात के अनुकूल बखूबी ढाला और माइकल हस्सी का विकेट अहम साबित हुआ। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 13:29