उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक निलम्बित

उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक निलम्बित

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के खेल निदेशक शैलेष कुमार सिंह को शासकीय कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि खेल निदेशक प्रदेश में खेल के विकास सम्बन्धी क्रियाकलापों में व्यवधान पैदा कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री के पैतृक गांव सैफई में स्विमिंग पूल के पुनरीक्षण आगणन को दो माह तक रोके रखा। साथ ही उन्होंने इस देर की वजह भी नहीं बतायी।

उन्होंने बताया कि सिंह ने केन्द्रीय क्रय नीति के सम्बन्ध में शासन के निर्णय का इंतजार किये बगैर कार्यदायी संस्थाओं को कार्य दे दिया। प्रवक्ता ने बताया कि इन लापरवाहियों और अनियमितताओं के मद्देनजर सरकार ने सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के आदेश देते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 16:13

comments powered by Disqus