पिस्टोरियस ने मरहूम प्रेमिका के परिवार से माफी मांगी

पिस्टोरियस ने मरहूम प्रेमिका के परिवार से माफी मांगी

पिस्टोरियस ने मरहूम प्रेमिका के परिवार से माफी मांगी प्रिटोरिया : अपनी प्रेमिका रीवा स्टीनकेम्प की हत्या के आरोपों का सामना कर रहे आस्कर पिस्टोरिस ने सोमवार को कटघरे में खड़े होकर उसके परिवार से माफी मांगी।

पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता पिस्टोरियस ने कोर्ट से कहा कि वह पिछले साल वेलेनटाइन डे पर अपनी प्रेमिका की हत्या नहीं करना चाहता था।

उसने सुबकते हुए कहा, ‘मैं इस मौके पर श्री और श्रीमती स्टीनकेम्प से माफी मांगना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं रीवा को बचाने की कोशिश कर रहा था। मुझे उसके मरने के बाद से बुरे सपने आ रहे हैं। मैं रात को उठ बैठता हूं क्योंकि मुझे खून की गंध आने लगती है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 7, 2014, 18:56

comments powered by Disqus