शुरुआती मैच से पहले डु प्लेसिस, स्टेन का होगा फिटनेस टेस्ट

शुरुआती मैच से पहले डु प्लेसिस, स्टेन का होगा फिटनेस टेस्ट

शुरुआती मैच से पहले डु प्लेसिस, स्टेन का होगा फिटनेस टेस्ट चटगांव : दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस और तेज गेंदबाजी के अगुआ डेल स्टेन को विश्व टी20 चैंपियनशिप के चटगांव में होने वाले मैच से पहले फिटनेस टेस्ट देना होगा। डु प्लेसिस ओर स्टेन दोनों ने शुक्रवार को टीम अभ्यास में भाग लिया लेकिन वे दोनों ही मांसपेशियों में खिंचाव से पूरी तरह नहीं उबरे हैं।

डु प्लेसिस ने दुनिया की नंबर एक टी20 टीम श्रीलंका के खिलाफ मैच से पूर्व कहा, ‘‘डेल और मेरे लिये यह काफी व्यस्त सप्ताह रहा। हम कोशिश कर रहे हैं कि हम कल होने वाले मैच तक पूरी तरह फिट हो जाएं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अभी हम आकलन कर रहे है। हम दोनों कल फिटनेस टेस्ट देंगे और देखेंगे कि हमारी स्थिति क्या है। लगता है कि हम फिट हैं लेकिन हमें कल तक इंतजार करना होगा।’’

डु प्लेसिस टूर्नामेंट से पहले दोनों अ5यास मैचों में नहीं खेल पाया था जबकि स्टेन बांग्लादेश ए के खिलाफ मंगलवार को 2-2 ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गये थें वह पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को अ5यास मैच में नहीं खेले थे। डु प्लेसिस ने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी में दिक्कत नहीं आ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘बल्लेबाजी में दिक्कत नहीं है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं लेकिन दौड़ने में परेशानी है।

तेजी से दौड़ने के मामले में मैं 70 प्रतिशत ही फिट हूं। उम्मीद है कि कल तक हम 90 से 95 प्रतिशत तक फिट हो जाएंगे। ’’ यदि डु प्लेसिस नहीं खेल पाते हैं तो दक्षिण अफ्रीका के वनडे टीम के कप्तान एबी डिविलियर्स टीम की अगुवाई करेंगे। हुई देखी गई थी जिन्हें अब तक का सर्वश्रेष्ठ सुराग माना गया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 21, 2014, 19:25

comments powered by Disqus