Last Updated: Wednesday, April 2, 2014, 17:30
नई दिल्ली : विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 2014 से 2017 तक चार साल के लिए वार्षिक बीडब्ल्यूएफ सुपर सीरीज फाइनल्स की मेजबानी दुबई को देने का फैसला किया है। दुबई का हमदान खेल परिसर अब चार साल तक इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा।
इस साल इस प्रतियोगिता का आयोजन 17 से 21 दिसंबर तक किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में पांचों वर्गों के शीर्ष आठ खिलाड़ी और जोड़ियां ही शिरकत करती हैं जिनका फैसला कैलेंडर वर्ष में होने वाले 12 सुपर सीरीज टूर्नामेंटों में मिले अंकों के आधार पर किया जाता है।
बीडब्ल्यूएफ अध्यक्ष पाल एरिक होयेर ने विज्ञप्ति में कहा, ‘हमें दुबई का स्वागत करते हुए खुशी है जो बीडब्ल्यूएफ विश्व सुपर सीरीज में नया रंग लेकर आएगा। हमारा टूर लगातार लोकप्रिय हो रहा है और पूरे साल टेलीविजन पर इसका प्रसारण 160 से अधिक देशों में होता है।’ मलेशिया के दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई पुरूष एकल जबकि चीन की ओलंपिक चैम्पियन ली शुएरूई महिला एकल में पिछली बार के विजेता हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 2, 2014, 17:30