डरबन टेस्ट : मुरली की फार्म में वापसी, भारत ने दूसरे टेस्ट में दबदबा बनाया

डरबन टेस्ट : मुरली की फार्म में वापसी, भारत ने दूसरे टेस्ट में दबदबा बनाया

डरबन टेस्ट : मुरली की फार्म में वापसी, भारत ने दूसरे टेस्ट में दबदबा बनाया डरबन : सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने नाबाद 91 रन की पारी खेलकर फार्म में वापसी की जिससे भारत ने आज यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के शुरूआती दिन मजबूत बल्लेबाजी (1 विकेट पर 181 रन) का प्रदर्शन करते हुए दबदबा बना लिया।

किंग्समीड मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को हुए दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण सिर्फ 61 ओवरों का ही हो सका। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने मुरली विजय (नाबाद 91) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 58) की उम्दा अर्धशतकीय पारियों की मदद से मजबूत स्थिति हासिल कर ली है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने पहले दिन शिखर धवन (29) के रूप में एकमात्र विकेट गंवाया। धवन मोर्न मोर्कल की गेंद पर 41 रनों के कुल योग पर रॉबिन पीटरसन को कैच थमा बैठे। धवन ने 49 गेंदों में चार चौके लगाए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने सलामी बल्लेबाज विजय के साथ भारतीय पारी को पूरी तरह संभाल लिया और दिन का खेल समाप्त होने तक दूसरे विकेट के लिए नाबाद 140 रनों की साझेदारी कर ली है। मुरली ने 201 गेंदों पर 17 चौके लगाए, जबकि पुजारा 117 गेंदों पर सात चौके लगा चुके हैं। मुरली अपने करियर का चौथे शतक के करीब हैं। दोनों बल्लेबाजों का यह चौथा अर्धशतक है।

इस साल मार्च में मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रनों की धमाकेदार पारी के साथ करियर का आगाज करने वाले धवन छह नवंबर को कोलकाता में टेस्ट टीम में वापसी के बाद से एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं।

धवन चार पारियों में नाकाम रहे हैं। जोहांसबर्ग में खेले गए पहले टेस्ट मैच में वह 13 और दूसरी पारी में 15 रन बना सके थे जबकि कोलकाता टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 23 और फिर मुंबई टेस्ट में 33 रन बना सके थे।

बहरहाल, मौजूदा दो मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट मैच बेनतीजा समाप्त हुआ था। उस मैच में मेजबान टीम मात्र आठ रनों से जीत से चूक गई थी। भारत ने इस मैदान पर अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं। दो में उसकी हार हुई है जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। एक मैच में उसे जीत मिली है।

दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका को इस मैदान पर अपने अंतिम चार टेस्ट मैचों मे हार मिली है। इनमें से दो हार उपमहाद्वीपीय टीमों-भारत और श्रीलंका के खिलाफ मिली है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 26, 2013, 22:15

comments powered by Disqus