सोची में समलैंगिकों का मुद्दा उठाएंगे नीदरलैंड के प्रधानमंत्री

सोची में समलैंगिकों का मुद्दा उठाएंगे नीदरलैंड के प्रधानमंत्री

द हेग : नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे रूस के सोची में आयोजित हो रहे शीतकालीन ओलंपिक के दौरान समलैंगिकों के अधिकार का मुद्दा उठाएंगे। यह बात उन्होंने संसद में कही है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, उन्होंने संसद में मंगलवार को कहा, `जब मौका मिलेगा, मैं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करूंगा, लेकिन ताली एक हाथ से नहीं बजती। हालांकि, मैं स्थानीय रूसी संस्थाओं से बात करूंगा।`

रुटे ने कहा कि वह इस संभावना पर भी ध्यान देंगे कि नीदरलैंड के प्रतिनिधिमंडल में समलैंगिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को शामिल किया जा सकता है या नहीं। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने रूस में अल्पसंख्यकों के अधिकार का मुद्दा भी उठाने का वादा किया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 15, 2014, 19:15

comments powered by Disqus