पीटरसन के अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर लगाया विराम

पीटरसन के अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर लगाया विराम

पीटरसन के अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर लगाया विराम लंदन : इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन के विवादों से भरे अंतरराष्ट्रीय कैरियर पर बुधवार को विराम लग गया जब उन्हें आगामी वेस्टइंडीज दौरे और उसके बाद बांग्लादेश में होने वाली विश्व टी20 चैम्पियनशिप के लिये टीम से बाहर कर दिया।

पीटरसन ने ईसीबी के साथ जारी बयान में कहा कि देश के लिये क्रिकेट खेलना मेरे लिये सम्मान की बात रही है। मैं दुखी हूं कि यह अद्भुत सफर अब खत्म हो रहा है लेकिन पिछले नौ साल में एक टीम के रूप में हमने जो भी हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है।

पीटरसन ने टेस्ट क्रिकेट में 47.28 की औसत से 8181 रन बनाये जबकि वनडे में 40.73 की औसत से 4440 रन बनाए। उन्होंने 37 टी20 वनडे में 1176 रन जोड़े। संन्यास लेने को मजबूर पीटरसन ने कहा कि मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों के साथ इंग्लैंड के लिये खेलने का मौका मिला। मैं सभी को उनके सहयोग के लिये धन्यवाद देता हूं और टीम को भविष्य के लिये शुभकामना देना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि बतौर क्रिकेटर अभी मेरे भीतर बहुत कुछ शेष है। मैं खेलता रहूंगा लेकिन खेद है कि अब इंग्लैंड के लिये नहीं खेल सकूंगा। ईसीबी ने आस्ट्रेलिया में एशेज दौरे पर टीम की शर्मनाक हार के बाद यह नाटकीय घोषणा की। ईसीबी के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक पाल डाउनटन ने कहा कि अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए टीम तैयार करने की प्रक्रिया में पीटरसन को बाहर करने का फैसला कठिन था। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 5, 2014, 14:29

comments powered by Disqus