विन्सेंट पर कथित मैच फिक्सिंग का आरोप लगाएगा ईसीबी

विन्सेंट पर कथित मैच फिक्सिंग का आरोप लगाएगा ईसीबी

लंदन : इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज लू विन्सेंट और ससेक्स काउंटी के उनके साथी नावेद आरिफ पर 2011 में काउंटी मैच के परिणाम को फिक्स करने का आरोप लगाने के लिये तैयार है।

विन्सेंट पहले ही फिक्सिंग की बात स्वीकार कर चुके हैं और आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक एवं सुरक्षा इकाई की जांच के दायरे में है। डेली टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार उन पर और इंग्लैंड में रहने वाले पाकिस्तानी आरिफ पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया जा रहा है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि यदि ये खिलाड़ी दोषी पाये जाते हैं तो उन पर आजीवन प्रतिबंध लग सकता है। ऐसे में ससेक्स और केंट के बीच होव में अगस्त 2011 में खेला गया 40 ओवर का मैच पहला ऐसा मामला होगा जिसमें काउंटी के किसी मैच का परिणाम फिक्स कर दिया गया था।

पांच देशों में फिक्सिंग के आईसीसी को सबूत देने वाले विन्सेंट फिक्सिंग के दस से अधिक आरोपों का सामना कर रहे है और इनमें कुछ ससेक्स और केंट मैच तथा ससेक्स के 2011 में खेले गये एक अन्य सीमित ओवर के मैच से जुड़े हैं। आरिफ ससेक्स और केंट के बीच मैच से जुड़े कम से कम पांच आरोपों का सामना कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 22, 2014, 18:57

comments powered by Disqus