ईडन क्यूरेटर ने रोहित शर्मा को पिच देखने से रोका

ईडन क्यूरेटर ने रोहित शर्मा को पिच देखने से रोका

ईडन क्यूरेटर ने रोहित शर्मा को पिच देखने से रोका कोलकाता : जब भी ईडन गार्डंस पर कोई अंतरराष्ट्रीय मैच होता है तो क्यूरेटर प्रबीर मुखर्जी गलत कारणों से खबरों में आ जाते हैं, इस बार भी ऐसा ही हुआ जब उन्होंने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा को पिच देखने से रोक दिया।

अंतरराष्ट्रीय टीमों में यह आम चीज है कि खिलाड़ी सामान्यत: मैच से पहले पिच का मिजाज देखते हैं लेकिन मुखर्जी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला में भारत के नायक रहे बल्लेबाज को ऐसा करने से रोक दिया।

आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम वनडे में शानदार दोहरा शतक जड़ने वाले रोहित ने जैसे ही स्टेडियम में प्रवेश किया, उनका नायक जैसा स्वागत किया गया लेकिन उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं थी कि क्यूरेटर उन्हें पिच देखने से मना कर देगा।

रोहित जैसे ही पिच के करीब आये, मुखर्जी ने इस भारतीय बल्लेबाज को रोक दिया। पिच के किनारे बोर्ड पर निर्देश लिखा हुआ था, ‘केवल कप्तान और कोच को अंदर आने की अनुमति है’। मुंबई के इस बल्लेबाज ने किसी तरह की बहस नहीं की लेकिन जो कुछ हुआ, निश्चित रूप से वह नाखुश थे।

हालांकि मुखर्जी ने कोच डंकन फ्लेचर को पिच के निकट दूसरी पिच के इस्तेमाल के आग्रह को स्वीकार कर लिया। इस पर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी करते दिखायी दिये। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 22:48

comments powered by Disqus