अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में स्मिथ की जगह एल्गर

अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में स्मिथ की जगह एल्गर

जोहानिसबर्ग : क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में रिटायर्ड टेस्ट कप्तान ग्रीम स्मिथ की जगह डीन एल्गर को शामिल किया है। स्मिथ 2014-15 के लिये अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची में थे। उनहोंने केपटाउन में आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गट ने कहा, ‘डीन अच्छा विकल्प है और हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्मिथ का अनुकरण करने को लेकर रोमांचित भी होगा।’ 26 साल के एल्गर ने नौ टेस्ट और पांच वनडे खेले हैं। कुल 17 अनुबंधित खिलाड़ियों में सात के साथ दो साल के लिये और बाकी दस के साथ एक साल के लिये करार किया गया है।

दो साल के लिए अनुबंधित खिलाड़ी : एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, जेपी डुमिनी, फाफ डु प्लेसिस, मोर्नी मोर्कल, वेर्नोन फिलैंडर, डेल स्टेन

एक साल के लिये अनुबंधित खिलाड़ी : किंटोन डिकाक, डीन एल्गर, रोरी क्लेनवेल्ट, रियान मैकलारेन, डेविड मिलर, वेन परनेल, अल्विरो पीटरसन, रोबिन पीटरसन, इमरान ताहिर, लोंवाबो सोटसोबे। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 7, 2014, 14:17

comments powered by Disqus