अमीरात पर आईपीएल का बुखार, शुरुआती मैचों के सभी टिकट बिके

अमीरात पर आईपीएल का बुखार, शुरुआती मैचों के सभी टिकट बिके

दुबई : आईपीएल शुरू होने में अब जबकि कुछ घंटों का समय ही रह गया तब संयुक्त अरब अमीरात में इसका बुखार सर चढ़कर बोल रहा है तथा सत्र के पहले चार मैचों के अलावा 25 अप्रैल को होने वाले दोनों मैचों के सभी टिकट बिक गए हैं।

सप्ताह में होने वाले कुछ मैचों के कई टिकट हालांकि अब भी उपलब्ध हैं। टिकट विभिन्न स्टेडियमों से खरीदे जा सकते हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम का बाक्स आफिस दुबई स्पोर्ट्स सिटी में, शारजाह क्रिकेट स्टेडियम का बाक्स आफिस स्टेडियम में और जायद क्रिकेट स्टेडियम का अबुधाबी में है। अबुधाबी में जिस दिन मैच नहीं हो उस दिन स्टेडियम में स्थित अबुधाबी क्रिकेट क्लब कार्यालय में स्थानीय समयानुसार सुबह दस बजे से टिकट उपलब्ध रहेंगे। मैच के दिन जायद क्रिकेट स्टेडियम के बाहर स्थित बाक्स आफिस से टिकट खरीदे जा सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 19:56

comments powered by Disqus