पीटरसन के संन्यास के बाद IPL नीलामी से हटे मोर्गन

पीटरसन के संन्यास के बाद IPL नीलामी से हटे मोर्गन

पीटरसन के संन्यास के बाद IPL नीलामी से हटे मोर्गनलंदन : इंग्लैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज इयोन मोर्गन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से केविन पीटरसन के अचानक संन्यास लेने के बाद राष्ट्रीय टेस्ट टीम में अपना स्थान दोबारा हासिल करने पर ध्यान लगाने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की नीलामी से नाम वापस ले लिया है।

बेंगलूर में 12 फरवरी को होने वाली आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में जब 48 घंटे से भी कम का समय बचा है तब मोर्गन ने ट्विटर पर अपने इस फैसले की जानकारी दी।

मोर्गन ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, ‘मैं आईपीएल को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इस साल की नीलामी से हटने के मेरे आग्रह को स्वीकार कर लिया। टूर्नामेंट को मेरी शुभकामनाएं।’ पीटरसन के हटने से इंग्लैंड टीम में बने शून्य को भरने की कवायद के तहत मोर्गन ने काउंटी क्रिकेट में मिडिलसेक्स की ओर से खेलने पर ध्यान लगाने का फैसला किया है।

मोर्गन ने पिछले दो साल से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 2012 की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में खेला था। नीलामी के लिए मोर्गन का आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपए था। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 17:59

comments powered by Disqus