Last Updated: Thursday, January 2, 2014, 17:01
सिडनी : आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे पांचवें और आखिरी एशेज टेस्ट में इंग्लैंड की नजरें 5-0 से सफाये की शर्मिंदगी से बचने पर लगी होंगी। मेलबर्न में चौथे टेस्ट में आठ विकेट से पराजय झेलने वाली एलेस्टेयर कुक की टीम इस श्रृंखला में 5-0 से हारने वाली तीसरी इंग्लिश टीम बनने का कलंक अपने पर नहीं लेना चाहेगी।
इंग्लैंड के लिये इस श्रृंखला में कुछ भी सकारात्मक नहीं रहा। सीनियर खिलाड़ी जोनाथन ट्राट तनाव के कारण दौरा छोड़कर चले गए तो ग्रीम स्वान ने संन्यास का ऐलान कर दिया। स्टार खिलाड़ी फार्म में नहीं हैं और केविन पीटरसन ने स्वीकार किया कि लगातार दो एशेज श्रृंखला खेलने की मानसिक दृढता उनकी टीम में नहीं थी।
इंग्लैंड अभी तक 15 खिलाड़ियों को आजमा चुका है और कल से शुरू हो रहे मैच में भी टीम में बदलाव होंगे। गैरी बालांस, स्काट बोर्थविक और स्टीवन फिन को मौका मिल सकता है। वहीं आस्ट्रेलिया ने चारों टेस्ट में टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान का मानना है कि सिडनी टेस्ट में पराजय टालना इंग्लैंड के लिए मुमकिन नहीं होगा। उन्होंने एक अखबार में लिखा, ‘यह आसान नहीं होगा। समान एकादश के साथ इंग्लैंड जीत नहीं सकता।’ मेलबर्न में हार के बाद कुक ने कहा था, ‘बतौर कप्तान मैं हार के लिए जिम्मेदार हूं। यदि चयनकर्ता समझते हैं कि मैं कप्तानी के काबिल नहीं तो मुझे उनके फैसले पर कोई ऐतराज नहीं होगा।’
मेलबर्न में आखिरी दिन दो कैच टपकाने वाले कुक ने कहा, ‘हमारे पास ड्रेसिंग रूम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं। कई रिकार्डधारी क्रिकेटर हैं जो अपने करियर के आखिरी दिनों में उम्दा प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमें इस मैच में योगदान देना होगा। शतक बनाएं या पांच विकेट लें लेकिन सभी को योगदान देना होगा।’
आस्ट्रेलिया को शेन वाटसन (ग्रोइन) और तेज गेंदबाज रियान हैरिस (घुटने की चोट) की वजह से परेशानी हो सकती है। हरफनमौला जेम्स फाकनेर और एलेक्स डूलान को मौका दिया जा सकता है। कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, ‘पांचों टेस्ट में समान टीम रखना दिलचस्प होगा लेकिन मैं चाहूंगा कि चयनकर्ता सर्वश्रेष्ठ एकादश चुने।’
मिशेल जानसन को एक एशेज श्रृंखला में 40 या अधिक विकेट लेने वाला चौथा आस्ट्रेलियाई गेंदबाज बनने के लिये नौ विकेट की जरूरत है। अब तक टैरी एल्डरमैन (दो मर्तबा), रोडनी हाज और शेन वार्न यह कमाल कर चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 2, 2014, 17:01