आस्ट्रेलिया की हार से टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग फिर नंबर वन

आस्ट्रेलिया की हार से टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग फिर नंबर वन

आस्ट्रेलिया की हार से टीम इंडिया ICC वनडे रैंकिंग फिर नंबर वन पर्थ : एशेज में करारी हार और वनडे श्रृंखला के पहले तीन मैच गंवाने के बाद इंग्लैंड शुक्रवार को यहां चौथे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलिया को 57 रन से हराने में सफल रहा जिससे भारत आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में फिर से नंबर एक पर काबिज हो गया। इंग्लैंड की इस जीत के नायक मैन आफ द मैच बेन स्टोक्स रहे जिन्होंने 70 रन की शानदार पारी खेलने के अलावा 39 रन देकर चार विकेट भी लिए। उनके इस आलराउंड प्रदर्शन के आगे एरोन फिंच का शतकीय प्रयास भी फीका पड़ गया।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 316 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान एलिस्टेयर कुक (44) और इयान बेल (55) ने पहले विकेट के लिये 87 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी जिसके बाद स्टोक्स (70) और जोस बटलर (43 गेंद पर 71 रन) ने बड़ी पारियां खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। आस्ट्रेलिया की तरफ से जेम्स फाकनर ने 67 रन देकर चार विकेट लिए।

आस्ट्रेलिया इस मैच में कप्तान माइकल क्लार्क, सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के बिना उतरा था। उसकी तरफ से केवल फिंच ही अच्छा प्रदर्शन कर पाये जिन्होंने 111 गेंदों पर आठ चौकों और चार छक्कों की मदद से 108 रन बनाए। उनके बाद दूसरा बड़ा स्कोर ग्लेन मैक्सवेल (26) का था। आस्ट्रेलियाई टीम 47.4 ओवर में 259 रन पर आउट हुई। इंग्लैंड की तरफ से स्टोक्स के अलावा टिम ब्रेसनन ने तीन और स्टुअर्ट ब्राड ने दो विकेट लिए।

इंग्लैंड की इस जीत का सीधा लाभ भारत को मिला है। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो वनडे मैच गंवाने के बाद भारत वनडे रैंकिंग में शीर्ष से हट गया था और आस्ट्रेलिया चोटी पर काबिज हो गया था लेकिन अब महेंद्र सिंह धोनी की टीम फिर से नंबर एक पर पहुंच गई है। भारत के अब 117 अंक हैं जबकि आस्ट्रेलिया केवल दो दिन तक नंबर एक पर रहा और वह 116 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गया है। आस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीद 36वें ओवर के शुरू में धूमिल पड़ गई थी जब ब्रेसनन की गेंद पर ब्राड ने फिंच का कैच लपका। इससे स्कोर पांच विकेट पर 189 रन हो गया और इस बार फाकनर आखिरी क्षणों में किसी तरह की चमत्कारिक पारी नहीं खेल पाए। इस दौरे पर पहली बार इंग्लैंड ने तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को हावी नहीं होने दिया। जानसन ने 10 ओवर में 72 रन दे डाले और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिली।

इंग्लैंड टीम के लिए राहत की बात यह रही कि आस्ट्रेलिया का क्षेत्ररक्षण इस मैच में काफी कमजोर था। आस्ट्रेलिया ने एक समय दो ओवर में तीन कैच टपकाए। बेल जब 48 रन पर थे तब नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर उन्होंने डीप स्क्वेयर में शाट खेला लेकिन जेम्स पेटिनसन कैच नहीं लपक सके। इसके अलावा शान मार्श ने पहली स्लिप में बेल और स्टोक्स के कैच छोड़े। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 24, 2014, 18:04

comments powered by Disqus