इंग्लैंड को इतिहास रचने से रोकेगा आस्ट्रेलिया

इंग्लैंड को इतिहास रचने से रोकेगा आस्ट्रेलिया

ब्रिसबेन : इंग्लैंड को 123 साल में एशेज क्रिकेट श्रृंखला में उसके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से रोकने की कोशिश में जुटी आस्ट्रेलियाई टीम को उम्मीद है कि गाबा पर उसका बेहतरीन रिकार्ड उसे कल से शुरू हो रही श्रृंखला में शुरूआती बढत दिलाएगा।

माइकल क्लार्क की टीम को तीन महीने पहले इंग्लैंड ने 3-0 से हराया था और अब उन पर लगातार चार एशेज श्रृंखलाएं हारने का खतरा है जो 1890 के बाद कभी नहीं हुआ है। आस्ट्रेलिया के लिये राहत की बात यहां गाबा मैदान पर उसका शानदार रिकार्ड है जहां उसने पिछले 25 साल में कोई टेस्ट नहीं गंवाया है।

उसे आखिरी बार यहां 1988 में वेस्टइंडीज ने हराया था जबकि इंग्लैंड ने आखिरी बार यहां 1986 में माइक गैटिंग की अगुवाई में जीत दर्ज की थी। कोच डेरेन लीमैन के मार्गदर्शन में आस्ट्रेलिया को यकीन है कि वे इंग्लैंड को 2009, 2010-11 के बाद लगातार चौथी श्रृंखला जीतने से रोक देंगे । इंग्लैंड ने 2010-11 में आस्ट्रेलिया में 24 साल में पहली बार जीत दर्ज की थी।

आस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वाटसन का मानना है कि उन्हें इंग्लैंड के चौतरफा गेंदबाजी आक्रमण से पार पाना होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें लंबी पारियां खेलनी होगी जिससे पता चलेगा कि मानसिक और शारीरिक तौर पर वे कहां ठहरते हैं । हमें उन्हें थकाना होगा ताकि उनके गेंदबाजों पर दबाव बन सके ।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 20, 2013, 14:25

comments powered by Disqus