Last Updated: Friday, January 17, 2014, 21:25
नई दिल्ली : न्यूजीलैंड ने पूल मैच में मिली हार का बदला चुकता करते हुए इंग्लैंड को सडन डैथ में हराकर हाकी विश्व लीग के फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में जगह बना ली जहां उसका सामना आस्ट्रेलिया या हालैंड से होगा।
निर्धारित समय तक स्कोर 3-3 से बराबर रहने के बाद मैच पेनल्टी शूटआउट तक खिंचा जिसमें भी पांच प्रयासों के बाद स्कोर 3-3 से बराबर रहा। सडन डैथ में इंग्लैंड के खिलाड़ी पांच प्रयास में तीन गोल कर सके जबकि न्यूजीलैंड ने चार गोल दागे।
पूल मैच में इंग्लैंड से 5-1 से हारने वाली कीवी टीम ने काफी आक्रामक शुरूआत की लेकिन इंग्लैंड के जार्ज पिनेर ने फिर मुस्तैदी दिखाते हुए कई गोल बचाये। न्यूजीलैंड के मार्कस चाइल्ड ने 12वें मिनट में इंग्लिश डिफेंस में सेंध मारते हुए खाता खोला। इंग्लैंड के लिये बराबरी का गोल 23वें मिनट में हैरी मार्टिन ने किया।
पहले हाफ तक स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद दूसरे हाफ में भी मुकाबला बराबरी का रहा। दोनों टीमों ने एक दूसरे पर हमले और जवाबी हमले बोले। इंग्लैंड के लिये 49वें मिनट में मार्क ग्लीगोर्न ने दूसरा गोल किया। न्यूजीलैंड के स्टीफन जेनेस ने 61वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर बराबरी का गोल दागा। इसके अगले मिनट हुजो इंग्लिश ने एक और गोल करके टीम को बढत दिला दी।
न्यूजीलैंड की बढ़त लंबे समय तक कायम नहीं रही और दो मिनट बाद ही मिले पेनल्टी स्ट्रोक पर एश्ले जैकसन ने गोल करके मैच को पेनल्टी शूटआउट तक खींच दिया। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 17, 2014, 21:25