ब्रितानी विकेट कीपर प्रायर ने गिनाईं हार की वजहें

ब्रितानी विकेट कीपर प्रायर ने गिनाईं हार की वजहें

ब्रितानी विकेट कीपर प्रायर ने गिनाईं हार की वजहेंलंदन : इंग्लैंड के विकेट कीपर मैट प्रायर ने आस्ट्रेलिया के हाथों एशेज सीरीज में 0-5 से हार के कारणों को गिनाया और कहा कि हमारे खिलाड़ियों में कप्तान एलिस्टेयर कुक और कोच एंडी फ्लावर के प्रति सम्मान की कमी थी। प्रायर को लचर प्रदर्शन के कारण पर्थ में तीसरे टेस्ट मैच के बाद हटा दिया गया था।

उन्होंने ब्रिटेन के डेली टेलीग्राफ में अपने कालम में छोटे-छोटे मसलों को भी उठाया जैसे कि टीम बैठक में देर से आना और सही तरह की पोशाक नहीं पहनना। उन्होंने हालांकि माना कि आस्ट्रेलिया ने पूरी श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रायर ने लिखा है, ‘हम आस्ट्रेलिया में एशेज में क्यों हारे इसके कुछ सीधे कारण हैं, लेकिन इस हार का आंकलन करने पर छोटी-छोटी बातों पर भी गौर करना जरूरी है।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, January 10, 2014, 14:16

comments powered by Disqus