टी-20 में हार के साथ इंग्लैंड का आस्ट्रेलिया दौरा समाप्त

टी-20 में हार के साथ इंग्लैंड का आस्ट्रेलिया दौरा समाप्त

टी-20 में हार के साथ इंग्लैंड का आस्ट्रेलिया दौरा समाप्तसिडनी : इंग्लैंड के आस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे का अंत तीसरे और अंतिम टी20 मैच में 84 रन की शर्मनाक हार के साथ तीन मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप के साथ हुआ। आस्ट्रेलिया की ओर से मैन आफ द मैच जार्ज बैली ने 20 गेंद में नाबाद 49 रन बनाए जिससे टीम ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 195 रन का स्कोर खड़ा किया।

आस्ट्रेलिया ने इसके बाद 18वें ओवर में इंग्लैंड को सिर्फ 111 रन पर ढेर करके श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया।

इसके साथ ही इंग्लैंड के आस्ट्रेलिया के निराशाजनक दौरे का अंत हुआ। इस 103 दिवसीय दौरे के दौरान इंग्लैंड ने एशेज टेस्ट श्रृंखला 5-0 जबकि वनडे श्रृंखला 4-1 से गंवाई। आस्ट्रेलिया ने इस तरह तीनों प्रारूपों में 12-1 से जीत दर्ज की।

इंग्लैंड की ओर से इयोन मोर्गन ने 20 गेंद में सर्वाधिक 34 रन बनाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन कोल्टर नील और स्पिनरों ग्लेन मैक्सवेल तथा जेम्स मुइरहेड ने दो दो विकेट चटकाए।

इससे पहले आस्ट्रेलिया ने कप्तान बैली ने अंतिम ओवर में 26 रन जुटाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने जेड डर्नबाक के पारी के अंतिम ओवर में तीन चौके और दो छक्के जड़े। आस्ट्रेलिया की पारी में कुल 13 छक्के शामिल रहे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 2, 2014, 20:56

comments powered by Disqus