Last Updated: Tuesday, October 29, 2013, 18:00

लाहली (हरियाणा) : दुनिया में सचिन तेंदुलकर के प्रशंसकों की कमी नहीं हैं लेकिन इनमें राजस्थान के सीकर जिले का 32 वर्षीय मिस्त्री भी है जिसने इस स्टार बल्लेबाज की प्रत्येक टेस्ट पारी और वनडे शतकों को अच्छी तरह से रट रखा है। अजित सिंह पवार वह प्रशंसक हैं जिनको यह अच्छी तरह से याद है कि अगले महीने संन्यास लेने वाला इस बल्लेबाज ने 198 टेस्ट मैचों में कितने रन बनाये और किस मैच में और कहां कितने रन बनाये। इसके अलावा उन्हें तेंदुलकर के 49 शतकों का भी पूरा पता है। सोलह साल की उम्र से तेंदुलकर के क्रिकेट रिकॉर्ड पर गौर करने वाले तंवर ने कहा, आप मुझसे पूछिये और मैं आपको बता दूंगा कि उन्होंने टेस्ट मैचों में कब कितने रन बनाये और कब उन्होंने दसवां या 23 वां शतक लगाया। तंवर से जब पूछा गया कि तेंदुलकर ने अपना चौथा वनडे शतक कब लगाया, उनका जवाब था श्रीलंका के खिलाफ 1995 में शारजाह में।
इसके बाद जब आंकड़ें देखे गये तो संदेह दूर हो गया। और उन्होंने 17वां शतक कब जड़ा जवाब था श्रीलंका के खिलाफ ही कोलंबो में 128 रन 1998 में। तेंदुलकर ने इस प्रशंसक ने इसके साथ ही कहा कि उन्हें इस स्टार बल्लेबाज के विश्व कप मैचों में बनाये गये सभी रन भी याद हैं। जब एक पत्रकार ने पूछा कि तेंदुलकर ने अपने पहले विश्व कप मैच में कितने रन बनाये थे तो जवाब था 35 न जो यह सही जवाब था। तंवर ने कहा, मैं तेंदुलकर से मिला और उन्हें एक पत्र दिया जिसमें कविता लिखी हुई थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि मैं उनका 200वां टेस्ट मैच देख सकूं। वह स्कोर कैसे याद रखते हैं, इस पर तंवर ने कहा, मैं हर सप्ताह इनको रटता था और धीरे धीरे ये मुझे याद हो गये। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 29, 2013, 17:56