गेंद से छेड़खानी तो सभी करते हैं: मुश्ताक मोहम्मद । Everybody used to do tampering with ball: Mushtaq Mohammad

गेंद से छेड़खानी तो सभी करते हैं: मुश्ताक मोहम्मद

कराची : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कोच मुश्ताक मोहम्मद का मानना है कि हर टीम और गेंदबात किसी ना किसी रूप में गेंद से छेड़खानी में लिप्त रही है जिनमें वह खुद भी शामिल हैं।

मुश्ताक ने एक चैनल से कहा कि हर कोई यह करता है और हर टीम ने यह किया है लिहाजा मुझे हैरानी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट के दौरान गेंद से छेडखानी के मसले पर इतना हल्ला क्यों मचा।

उन्होंने कहा कि हर स्पिनर अच्छी ग्रिप के लिये गेंद की सीम पकड़ने की कोशिश करता है और मैने भी कई बार की है। यह भी छेड़खानी ही है। उन्होंने कहा कि हर टीम अब यह कर रही है लेकिन गेंद से छेड़खानी विकेट और तुरंत सफलता मिलने की गारंटी नहीं होती। रिवर्स स्विंग एक कला है जिसमें कुछ गेंदबाज ही पारंगत हो सके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 13:50

comments powered by Disqus