Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 20:58

डरबन : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने भारतीय टीम को चेताया है कि उन्हें रविवार को यहां दूसरे वनडे में और अधिक आक्रामक गेंदबाजी देखने को मिलेगी। स्टेन ने कहा कि मेहमान टीम के बल्लेबाज उनके तेज गेंदबाजी आक्रमण को देखकर ‘डर’ सकते हैं।
जोहानिसबर्ग में पहले मैच में भारत की 141 रन की शिकस्त के बाद स्टेन ने कहा कि उनकी टीम अपनी आक्रामकता में कमी नहीं करेगी और यहीं श्रृंखला जीतने की कोशिश करेगी।
स्टेन ने कहा, ‘‘भारत में गेंद स्टंप से उपर नहीं उठती। यह मुंबई नहीं है। यहां वे आसानी से विभिन्न क्षेत्रों में रन नहीं बना सकते और यहां खेलना मुश्किल है। रविवार को ऐसा नजारा और देखने को मिलेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि हम पिछले मैच की तरह प्रदर्शन कर पाएंगे और जीत दर्ज कर पाएंगे। यह हमारे लिए बड़ा मैच है। हमारे पास यहां श्रृंखला जीतने का मौका है और हम ऐसा करना चाहते हैं।’’
भारतीय टीम पर निशाना साधते हुए स्टेन ने कहा, ‘‘हमारे बल्लेबाज काफी अच्छा खेल रहे हैं और हमने भारत को यहां के हालात का स्वाद चखाया है। उस दिन हमारी आक्रामकता ने उन्हें ध्वस्त कर दिया। सुरेश रैना, युवराज सिंह, आर अश्विन और अन्य बल्लेबाज ऐसा लग रहा था कि वे बल्लेबाज नहीं करना चाहते।’’
स्टेन से जब यह पूछा गया कि क्या उनका गेंदबाजी आक्रमण भारत को डराने में सफल रहा तो स्टेन ने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है। मुझे निश्चित तौर पर ऐसा लगता है।’’ दक्षिण अफ्रीका की टीम हालांकि प्रतिद्वंद्वी टीम को हल्के में नहीं ले रही।
स्टेन ने कहा, ‘‘वे बिना किसी कारण के दुनिया की नंबर एक टीम नहीं हैं। जैसा कि महेंद्र सिंह धोनी ने मैच से पहले कहा कि वे पहले भी दक्षिण अफ्रीका आ चुके हैं और वे दुनिया भर में खेले हैं। इसलिए उन्हें कुछ मैचों का मौका दीजिए, वे अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे और टेस्ट मैचों की शुरुआत से पहले तैयार हो जाएंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘रोहित शर्मा ने कुछ दिन पहले दोहरा शतक जड़ा है। पिछले मैच में वह भले ही बल्ले से गेंद को नहीं खेल पा रहा था। धोनी ने रन बनाए हैं, विराट कोहली बल्लेबाजी कर सकती है, शिखर धवन भी। हमने भी उन्हें दिखाया है कि उनके मध्यक्रम में कमजोरी है। इसलिए हम इसका और अधिक फायदा उठाना चाहते हैं।’’
भारतीय गेंदबाजी के बारे में पूछने पर स्टेन ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘‘क्या उन्हें ठीक प्रदर्शन नहीं किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप गंभीरता से इसे देखें तो उनके पास ऐसा गेंदबाज नहीं है जो तेज गति से गेंद कर सके। उन्हें ऐसे किसी खिलाड़ी की जरूरत है। इशांत शर्मा बैठा हुआ है और वह 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। हमारे बल्लेबाजी अच्छी लय में हैं इसलिए आपको ऐसे गेंदबाज की जरूरत है जो गेंद को काफी स्पिन करा सके या काफी तेजी से गेंद कर सके।’’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 20:58