Last Updated: Tuesday, May 13, 2014, 15:02
श्रीनगर : केंद्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला को कुछ असंतुष्ट सदस्यों के वाकआउट के बीच फिर जम्मू कश्मीर क्रिकेट संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया है। जेकेसीए के एक अधिकारी ने कहा कि अब्दुल्ला को निर्विरोध जेकेसीए का अध्यक्ष चुना गया है जो अगले तीन साल तक पद पर रहेंगे।
इससे पहले उन्होंने कहा था कि वह चाहते हैं कि कोई और संघ की बागडोर संभाले। जेकेसीए अधिकारी ने कहा कि मौजूदा सदस्यों ने चुनाव के दौरान सर्वसम्मति से फैसला किया कि अब्दुल्ला को ही कम से कम एक बार और अध्यक्ष बनना चाहिए।
चुनाव से पहले जेकेसीए की कार्यप्रणाली से खफा 18 सदस्यों ने वाकआउट किया। एमएल नेहरू को महासचिव चुना गया जबकि अरमिंदर सिंह मिकी को अध्यक्ष चुना गया है। गुलाम मोहम्मद (कोषाध्यक्ष), पूर्व क्रिकेटर इदरीस गांदरू (संयुक्त सचिव कश्मीर), सुदर्शन मेहता (संयुक्त सचिव जम्मू) और राकेश कुमार (उपाध्यक्ष जम्मू) भी कल चुने गए। जेकेसीए ने सलीम खान को भी फिर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बहाल किया जिन्हें 2012 में करोड़ों रुपये के घोटाले के कारण पद छोड़ना पड़ा था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 13, 2014, 15:02