फारूक इंजीनियर के कंधे में चोट, BCCI पुरस्कार समारोह में नहीं लेंगे हिस्सा

फारूक इंजीनियर के कंधे में चोट, BCCI पुरस्कार समारोह में नहीं लेंगे हिस्सा

मुंबई : पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारूक इंजीनियर को इंग्लैंड के मैनचेस्टर में कंधे में चोट लगी है और वह 11 जनवरी को बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कार समारोह में क्रिकेट बोर्ड का विशेष पुरस्कार लेने नहीं आएंगे। बीसीसीआई के खेल विकास महाप्रबंधक प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने आज कहा, ‘‘इंजीनियर ने कल हमें सूचित किया कि दुर्घटना में उनके कंधे में चोट लगी है और वह पुरस्कार समारोह में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।’’ बांद्रा के होटल में आयोजित होने वाले इन पुरस्कारों में 75 वर्षीय इंजीनियर के अलावा भारतीय टीम के उनके साथी बापू नाडकर्णी और दिवंगत एकनाथ सोल्कर को भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान के लिए विशेष पुरस्कार दिया जाना है।

इस दौरान रविचंद्रन अश्विन केा वर्ष 2013 के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर के लिए पाली उमरीगर पुरस्कार और पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को प्रतिष्ठित सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया जाएगा। न्यूजीलैंड जाने वाली भारत की वनडे टीम के समारोह में हिस्सा लेने की उम्मीद है जिसके बाद वह रविवार तड़के दौरे के लिए रवाना हो जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 8, 2014, 14:20

comments powered by Disqus