फाकनर ने दिलायी आस्ट्रेलिया को अप्रत्याशित जीत

फाकनर ने दिलायी आस्ट्रेलिया को अप्रत्याशित जीत

फाकनर ने दिलायी आस्ट्रेलिया को अप्रत्याशित जीत ब्रिस्बेन : जेम्स फाकनर ने डेथ ओवरों में बल्लेबाजी की अपनी काबिलियत एक बार फिर से साबित कर इंग्लैंड के मुंह से जीत छीनकर आस्ट्रेलिया की झोली में डाल दिया। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ एक विकेट से जीत दर्ज की।

पिछले साल अक्तूबर में भारत के खिलाफ मोहाली में केवल 29 गेंद पर 64 रन बनाकर आस्ट्रेलिया की हार को जीत में तब्दील करने वाले फाकनर ने फिर से इसी तरह की पारी खेली। उन्होंने गाबा में आज 47 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाये जिससे आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट पर 301 रन बनाकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त हासिल की। इयोन मोर्गन की 106 रन की जोरदार पारी से पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 300 रन बनाने वाला इंग्लैंड एक समय इस दौरे में आस्ट्रेलिया पर पहली जीत दर्ज करने की स्थिति में दिख रहा था।

आस्ट्रेलिया के नौ विकेट 244 रन पर निकल गये थे लेकिन फाकनर ने क्लाइंट मैकाय के साथ आखिरी विकेट के लिये 33 गेंद पर 57 रन की अटूट साझेदारी करके सारे समीकरण बदल दिये। यह आस्ट्रेलिया की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी विकेट का नया रिकार्ड है। इस साझेदारी में मैकाय का योगदान दो रन था। फाकनर जब 33 रन पर थे तब जो रूट ने सीमा रेखा पर उनका कैच लपक लिया था लेकिन वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाये और बाउंड्री पार चले गये। आस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 25 रन चाहिए थे। फाकनर ने बेन स्टोक्स के ओवर में दो छक्के जड़े। आखिरी ओवर में 12 रन की दरकार थी और इस आलराउंडर ने टिम ब्रेसनन की पहली तीन गेंदों पर चौके लगाकर आस्ट्रेलिया को जश्न में डुबो दिया।

ग्लेन मैक्सवेल (54) और ब्रैड हैडिन (26) ने छठे विकेट के लिये 80 रन जोड़कर स्थिति संभालने की कोशिश की लेकिन इन दोनों के छह रन के अंदर पवेलियन लौटने से आस्ट्रेलिया बैकफुट पर चला गया। मैन आफ द मैच फाकनर ने हालांकि इंग्लैंड की हार सुनिश्चित की जिसे इससे पहले एशेज श्रृंखला के सभी पांचों टेस्ट मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले इंग्लैंड की पारी मोर्गन के इर्द गिर्द घूमती रही जिन्होंने 99 गेंद का सामना करके चार चौके और छह छक्के लगाये।

मोर्गन ने अपनी पारी की सतर्क शुरूआत की और आखिरी दस ओवरों में आस्ट्रेलियाई आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने अपना दूसरा पचासा केवल 24 गेंद पर पूरा किया। उनके अलावा इयान बेल ने 68 और जोस बटलर ने 49 रन का योगदान दिया। मोर्गन जब केवल एक रन पर थे तब यदि क्लार्क की गेंद पर डीप पर उनका कैच सही मान लिया जाता तो इंग्लैंड मजबूत स्कोर तक नहीं पहुंच पाता। आस्ट्रेलियाई जब इस कैच का जश्न मना रहे थे तब मोर्गन ने अंपायर कुमार धर्मसेना को बताया कि अधिक क्षेत्ररक्षक 30 मीटर सर्किल के दायरे से बाहर हैं। इसके बाद नोबाल दे दी गयी और मोर्गन को जीवनदान मिल गया।

जो रूट (2) आते ही पवेलियन लौट गये। मिशेल जानसन ने उन्हें पगबाधा आउट किया। मैक्सवेल ने गैरी बैलेन्स (9) को स्टंप आउट कराया जिससे स्कोर तीन विकेट पर 78 रन हो गया। बेल और मोर्गन ने चौथे विकेट के लिये 61 रन जोड़े। जब स्कोर 139 रन था तब बेल रन आउट हो गये। मोर्गन ने इसके बाद रवि बोपरा (24) और जोस बटलर (49) के साथ दो उपयोगी साझेदारियां की। आस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल, नाथन कोल्टर नाइल और फाकनर ने दो दो विकेट लिये। (एजेंसी)

First Published: Friday, January 17, 2014, 18:07

comments powered by Disqus