साल में पहली बार आमने सामने होंगे फेडरर-जोकोविच

साल में पहली बार आमने सामने होंगे फेडरर-जोकोविच

साल में पहली बार आमने सामने होंगे फेडरर-जोकोविच पेरिस : नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने पेरिस मास्टर्स टूर्नामेंट में क्वार्टर फाइनल में रविवार को यहां अपने अपने मैच जीते। ये दोनों खिलाड़ी सेमीफाइनल में आमने सामने होंगे और यह इस साल पहला मौका होगा जबकि वे एक दूसरे के खिलाफ कोर्ट पर उतरेंगे।

जोकोविच ने स्टेनिसलास वावरिंका को आसानी से 6-1, 6-4 से हराया जबकि फेडरर को जूझना पड़ा लेकिन आखिर में वह जुआन मार्टिन डेल पोत्रो पर 6-3, 4-6, 6-3 से जीत दर्ज करने में सफल रहे। फेडरर और जोकोविच के बाद यह कुल मिलाकर 30वां मुकाबला होगा।

इनके बीच आखिरी मैच एक साल पहले लंदन में एटीपी विश्व टूर फाइनल्स में खेला गया था। इस बीच दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी राफेल नडाल ने फ्रांस के रिचर्ड गास्केट को 6-4, 6-1 से हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया।

वह सेमीफाइनल में हमवतन स्पेनिश खिलाड़ी डेविड फेरर से भिड़ेंगे जिन्होंने थामस बर्डिच को 4-6, 7-5, 6-3 से पराजित किया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 2, 2013, 15:33

comments powered by Disqus