Last Updated: Thursday, November 28, 2013, 00:52
इंदौर : एक युवा महिला क्रिकेटर ने अंडर 19 चयन समिति के संयोजक अल्पेश शाह पर यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का आरोप लगाया है। हालांकि शाह ने इस आरोप को खारिज किया है।लड़की के पिता संदीप ठक्कड़ ने बुधवार को यहां कहा कि अल्पेश ने 23 सितंबर की शाम होल्कर स्टेडियम में लड़की को बुलाकर उसका यौन उत्पीडन करने का प्रयास किया।
ठक्कड़ ने दावा किया कि जब अल्पेश कुछ अश्लील क्रियाकलाप करने लगे तो उनकी बेटी वहां से भाग आई और उसने इस बारे में उन्हें बताया। पिता ने दावा किया कि उन्होंने इस बारे में मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रमुख एमके भार्गव केा सूचित किया जिन्होंने अल्पेश की उपस्थिति में उन्हें और उनकी बेटी को बुलाया और अल्पेश ने अपने क्रियाकलाप के लिए माफी मांगी। अल्पेश इन आरोपों को गलत बता रहे हैं और उनका कहना है कि लड़की ने इसलिए आरोप लगाए हैं क्योंकि उसे टीम में नहीं चुना गया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 28, 2013, 00:52