फीफा ने अपनी भूल पर ब्राजील से माफी मांगी

फीफा ने अपनी भूल पर ब्राजील से माफी मांगी

रियो डि जिनिरो : फीफा ने एक शर्मनाक ‘यू-टर्न’ लिया है और माफी मांगी है। फुटबाल की विश्व संस्था ने ब्राजील से विश्व कप के लिए प्रचार सामग्री वापस ले ली है जिसमें स्थानीय परंपराओं का मजाक बनाया गया है।

खेल मर्चेंडाइजर एडिडास ने कुछ हफ्ते पहले बाजार से दो शर्ट वापस ले ली थी जिसपर ब्राजीलवासियों ने आपत्ति व्यक्त की थी। अब फीफा ने बाजार से वह सामग्री हटा ली है, जिसमें ब्राजीलवासियों को अधीर और अराजक बताया है और उन्हें समय पर काम नहीं करने वाला दर्शाया गया है।

फीफा ब्राजील से लगातार इस बारे में शिकायत कर रहा है कि जून-जुलाई में होने वाले विश्व कप के लिये स्टेडियमों का निर्माण बहुत धीमी गति से हो रहा है। 31 दिसंबर की समयसीमा तक 12 में से छह स्टेडियम पूरे नहीं हुए थे। इसके बाद फीफा ने कहा कि ब्राजील में चीजें ज्यादातर अंतिम मिनट में ही पूरी होती हैं। फीफा ने स्वीकार किया कि उनका मजाकिया प्रयास उलटा पड़ गया। फीफा ने बयान में कहा कि यह हल्के फुल्के अंदाज में किया गया था और इसका अर्थ बिलकुल भी ब्राजील की आलोचना करना नहीं था। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 13:19

comments powered by Disqus