FIH ने भारत को 2018 विश्व कप सहित 4 बड़े टूर्नामेंट दिए

FIH ने भारत को 2018 विश्व कप सहित 4 बड़े टूर्नामेंट दिए

FIH ने भारत को 2018 विश्व कप सहित 4 बड़े टूर्नामेंट दिएनई दिल्ली : भारत अगले चार वर्षों में चार बड़े अंतरराष्ट्रीय हाकी टूर्नामेंटों की मेजबानी करेगा जिसमें 2016 पुरुष जूनियर विश्व कप और 2018 पुरुष सीनियर विश्व कप टूर्नामेंट शामिल है।

अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को 2015-2018 टूर्नामेंट कार्यक्रम का अनावरण किया। भारत पुरुष हाकी विश्व लीग फाइनल्स के 2015 और 2017 चरण की मेजबानी भी करेगा जो दिसंबर के महीने में आयोजित किये जायेंगे।

लेकिन इनमें से सबसे अहम टूर्नामेंट 2018 में होने वाली विश्व कप पुरुष हाकी चैंपियनशिप है। भारत ने तीन साल पहले इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया था और इस तरह से उसे आठ साल के अंदर दूसरी बार इसकी मेजबानी का मौका मिलेगा। विश्व कप हाकी 2018 में पुरुष और महिला दोनों वर्गों में 16 - 16 टीमें भाग लेंगी। महिला विश्व कप 2018 इंग्लैंड में आयोजित किया जाएगा।

महिलाओं का टूर्नामेंट सात से 21 जुलाई जबकि पुरूषों का एक से 16 दिसंबर के बीच होगा। भारत ने आखिरी बार 2010 में नयी दिल्ली में विश्व कप आयोजन किया था जबकि अगला विश्व कप 2014 में हालैंड के हेग में जून में आयोजित किया जाएगा।

इतना ही काफी नहीं था कि एफआईएच ने 2016 जूनियर विश्व कप भारत को ही दे दिया। भारत इस साल भी छह से 15 दिसंबर तक यहां मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में जूनियर विश्व कप की मेजबानी करेगा। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 8, 2013, 23:59

comments powered by Disqus