FIH वर्ल्ड लीग फाइनल की तैयारी कल से दिल्ली में

FIH वर्ल्ड लीग फाइनल की तैयारी कल से दिल्ली में

नई दिल्ली : मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 10 जनवरी से होने वाले एफआईएच वर्ल्ड लीग फाइनल के लिए सीनियर भारतीय टीम के सम्भावितों का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 28 दिसम्बर से होगा। भारत को इस टूर्नामेंट के पूल-ए में जर्मनी, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है जबकि आस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, बेल्जियम और अर्जेटीना को पूल-बी में रखा गया है?

भारत को अपना पहला मैच 10 जनवरी को इंग्लैंड के साथ खेलना है जबकि दूसरा मैच 11 जनवरी को न्यूजीलैंड और 13 जनवरी को जर्मनी के साथ होगा। ध्यानचंद स्टेडियम में 18 जनवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 28 सम्भावितों का चयन किया गया है। सम्भावितों की सूची इस प्रकार है-

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, पीटी राव, हरजोत सिंह।

डिफेंडर : हरबीर सिंह संधू, रुपिंदर पाल सिंह, वीआर रघुनाथ, बीरेंद्र लाकरा, गुरमेल सिंह, अमित रोहिदास, कोथाजीत सिंह, गुरजिंदर सिंह।

मिडफील्डर : एसके उथप्पा, एमबी अयप्पा, धर्मवीर सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, दानिश मुज्तबा, सतबीर सिंह।

फारवर्ड : निकिन थिमैय्या, नितिन थिमैय्या, एसवी सुनील, मंदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह चांडी, अफान यूसुफ और युवराज वाल्मिकी।

First Published: Friday, December 27, 2013, 18:03

comments powered by Disqus