Last Updated: Friday, November 1, 2013, 20:30

जयपुर : आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी के वकील महमूद अब्दी ने शुक्रवार को बीसीसीआई अध्यक्ष और उनके दामाद गुरुनाथ मयप्पन के खिलाफ स्थानीय पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए उन पर 12 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स के बीच खेले गये आईपीएल छह के मैच में फिक्सिंग का आरोप लगाया।
श्रीगंगानगर जिला क्रिकेट संघ के भी अध्यक्ष अब्दी ने ज्योति नगर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। अब्दी ने 26 और 28 अक्तूबर को स्थानीय अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी। अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-8 की अदालत ने जयपुर पुलिस को इस मामले की जांच का निर्देश दिया है।
अदालत के निर्देशों पर अमल करते हुए ज्योति नगर पुलिस थाने ने आज इस मामले में एफआईआर दर्ज की। अब्दी ने दावा किया कि माननीय अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र गोदारा के निर्देशों पर अमल करते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष और इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन और उनके दामाद तथा चेन्नई सुपरकिंग्स के टीम प्रिंसिपल मयप्पन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 1, 2013, 20:30