कैब के भारी भरकम इंतजामों से ‘निराश’ हुए सचिन तेंदुलकर

कैब के भारी भरकम इंतजामों से ‘निराश’ हुए सचिन तेंदुलकर

कैब के भारी भरकम इंतजामों से ‘निराश’ हुए सचिन तेंदुलकर कोलकाता : सचिन तेंदुलकर कथित तौर पर बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अधिकारियों के उनकी विदाई टेस्ट श्रृंखला में उनके 199वें टेस्ट के जश्न के भारी भरकम इंतजामों से नाखुश हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की श्रृंखला का यह पहला टेस्ट बुधवार से यहां खेला जाएगा।

कैब के दो संयुक्त सचिवों ने इस संबंध में प्ररस्पर विरोधी बयान दिए हैं। सुजान मुखर्जी ने स्वीकार किया है कि यह महान बल्लेबाज सभी इंतजामों से खुश नहीं हैं जबकि एक अन्य संयुक्त सचिव सुबीर गांगुली ने कहा है कि सब कुछ नियंत्रण में है।

तेंदुलकर सुबह सबसे पहले टीम बस से उतरे और चमकीले कागज के टुकड़े बरसाकर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद 80 स्कूली बच्चे टीम के इस सबसे सीनियर क्रिकेटर के स्वागत में ड्रेसिंग रूम तक पंक्ति बनाकर खड़े थे। इन बच्चों की टीशर्ट पर मुंबई के इस बल्लेबाज का फोटो था जबकि इसके पीछे 199 अंक लिखा था।

इतना ही नहीं कैब ने मैडम तुसाद जैसी तेंदुलकर की मोम की आदम कद की प्रतिमा ड्रेसिंग रूम के प्रवेश मार्ग के समीप लगाई थी लेकिन यह उतनी सटीकता के साथ नहीं बनाई गई थी और उसका चेहरा इस दिग्गज बल्लेबाज से बिलकुल अच्छी तरह मेल नहीं खा रहा था।

सूत्रों के मुताबिक तेंदुलकर ने कथित तौर पर कहा कि वह खेल से बड़े नहीं हैं और यहां सिर्फ वह ही नहीं बल्कि 14 अन्य खिलाड़ी भी हैं जो भारतीय टीम का हिस्सा हैं।

वरिष्ठ संयुक्त सचिव मुखर्जी ने कहा, ‘‘मैंने भी सुना है कि तेंदुलकर रंगबिरंगे कागज के टुकड़े बरसाने और अन्य चीजों से निराश थे। उन्होंने भवानीपुर टेंट में लगी फोटो प्रदर्शनी का अपना दौरा भी रद्द कर दिया।’’ पता चला है कि कैब ने बाद में स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की और तेंदुलकर ने मोम के पुतले के समीप फोटो खिंचवाया और इसे बनाने वाले असनसोल के सुशांत रे की तारीफ की। एक अन्य संयुक्त सचिव गांगुली ने कहा, ‘‘सचिन और टीम का प्रत्येक सदस्य भव्य इंतजामों से खुश था।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, November 4, 2013, 22:52

comments powered by Disqus