ब्राजील की जिम्मेदारी होगी नेमार के कंधों पर

ब्राजील की जिम्मेदारी होगी नेमार के कंधों पर

बार्सिलोना : बार्सिलोना के फारवर्ड नेमार सिर्फ 22 वर्ष के हैं, लेकिन जब उनकी ब्राजीली टीम छठा विश्व कप खिताब जीतने के लिये अपने अभियान की शुरूआत करेगी तो उनके कंधों पर 20 करोड़ घरेलू प्रशंसकों की उम्मीदें होंगी। विश्व कप मेजबान की भूमिका चुनौतीपूर्ण होगी और जब ब्राजील की टीम ग्रुप ए के मैच में 12 जून को क्रोएशिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगी तो देश के समर्थकों का दबाव देखने को मिलेगा।

नेमार डा सिल्वा सांतोस जूनियर इस फुटबाल प्रेमी देश में बड़े हुए हैं लेकिन जब 1950 में पिछली बार ब्राजील ने टूर्नामेंट की मेजबानी की थी तो उन्हें उरूग्वे से मिली हार से विश्व कप ट्राफी गंवानी पड़ी थी और वह इस हार को नहीं भुला सके हैं। ब्राजीली टीम में 23 खिलाड़ियों को चुना गया है लेकिन नेमार पर सबसे ज्यादा उम्मीदों का बोझ होगा।

ब्राजील विश्व कप विजयी टीमों में एक गोलस्कोरर हमेशा शीर्ष फार्म में रहता है जैसे 1958 में 17 वर्षीय पेले, 1962 में गारिंचा, 1970 में जेरजिन्हो, 1994 में रोमारियो और 2002 में रोनाल्डो। नेमार पेले के कदमों पर चलते हुए 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं जो पेले पहले पहना करते थे। पेले ने हाल में साक्षात्कार में कहा था, यह नेमार का पहला विश्व कप है और कोई भी नहीं जानता कि क्या होगा। उसके उपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है।

(एजेंसी)

First Published: Sunday, May 11, 2014, 18:02

comments powered by Disqus