Last Updated: Wednesday, November 20, 2013, 17:54

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने आज साफ किया कि वह भारतीय टीम में वापसी के लिये सचिन तेंदुलकर के संन्यास लेने के कारण खाली पड़ी जगह पर अपना दावा पेश नहीं करेंगे क्योंकि वह सलामी बल्लेबाज हैं और इसी भूमिका में टीम इंडिया से जुड़ना चाहेंगे। गंभीर से पूछा गया कि तेंदुलकर के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में उनके स्थान पर दावा पेश करने के लिये क्या वह भी अपने साथी सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की तरह मध्यक्रम में खेलने की चुनौती स्वीकार करेंगे।
उन्होंने कहा, मैं सलामी बल्लेबाज हूं और हमेशा पारी का आगाज करने के बारे में ही सोचता हूं। यह बहुत मुश्किल काम है। मुझे चुनौतियां पसंद हैं लेकिन मध्यक्रम में उतरने का सवाल पैदा ही नहीं होता। पिछले लगभग एक साल से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने हालांकि साफ किया कि वह भारतीय टीम में वापसी को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि वह कभी वापसी के लिये नहीं खेलते।
अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच इस साल जनवरी में खेलने वाले गंभीर ने यहां केटीएम 390 ड्यूक की विशेष बाइक स्वीकार करने के बाद संवाददाताओं से कहा, वापसी के लिये अच्छा प्रदर्शन करना मेरे शब्दकोष में नहीं है। मैं दिल्ली, ओएनजीसी या केकेआर किसी की तरफ से भी खेलूं, अपना शत प्रतिशत योगदान देने की कोशिश करता हूं। उन्होंने कहा, मेरे से लगातार यह सवाल किया जा रहा है और मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि मैं वापसी के लिये नहीं खेलता हूं और हमेशा जीत के लिये प्रदर्शन करना चाहता हूं।
उन्होंने अपनी वर्तमान फार्म के बारे में कहा, यह सब रन बनाने से जुड़ा हुआ है। फार्म जैसा शब्द आप लोगों ने रचा है। मैं मैदान पर कैसा महसूस कर रहा हूं और कितना सहज हूं, मैं इस आधार पर खुद का आकलन करता हूं। भारतीय शीर्ष क्रम में चोटी के तीन बल्लेबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बारे में पूछे गये सवाल पर गंभीर ने कहा, मैं किसी के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करता। यह टीम गेम है और पहले से लेकर तीसरे स्थान तक के बल्लेबाज ही प्रदर्शन नहीं करते बल्कि जीत में पूरे 11 खिलाड़ियों का योगदान होता है।
भारतीय टीम के दक्षिण अफ्रीकी दौरे के संबंध में उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी के लिये प्रत्येक दौरा महत्वपूर्ण होता है। यह आप (मीडिया) लोगों की हाइप है कि दक्षिण अफ्रीका दौरा कड़ा होगा। टीम के लिये (हाल में समाप्त हुआ) वेस्टइंडीज दौरा भी महत्वपूर्ण था। गंभीर ने कल से शुरू हो रही एशेज श्रृंखला में इंग्लैंड को जीत का प्रबल दावेदार बताया। उन्होंने कहा, यदि आस्ट्रेलिया को फिर से एशेज हासिल करनी है तो उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 20, 2013, 17:41