सहारा फोर्स इंडिया ने हैशटैग से सचिन को किया सलाम -Force India to pay tribute to Tendulkar at Indian GP

सहारा फोर्स इंडिया ने हैशटैग से सचिन को किया सलाम

सहारा फोर्स इंडिया ने हैशटैग से सचिन को किया सलामग्रेटर नोएडा : अगले महीने क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को सलाम करते इंडियन ग्रां प्री में सहारा फोर्स इंडिया ने अपनी कारों पर मास्टर ब्लास्टर हैशटैग लगाया है ।

तेंदुलकर अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में अपना 200वां और आखिरी टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहे हैं । फार्मूला वन के शौकीन तेंदुलकर टेस्ट श्रृंखला की तैयारी के लिये 27 अक्तूबर से हरियाणा के लाहली में मुंबई के लिये रणजी मैच खेलेंगे ।

फोर्स इंडिया की कार के सामने वाले हिस्से पर हैशटैग के साथ मास्टर ब्लास्टर लिखा है । फार्मूला वन के शौकीन तेंदुलकर को इससे पहले सात बार के चैम्पियन माइकल शूमाकर फेरारी कार भी तोहफे में दे चुके हैं । (एजेंसी)

First Published: Friday, October 25, 2013, 12:50

comments powered by Disqus