Last Updated: Friday, October 25, 2013, 12:36
ज़ी मीडिया ब्यूरोमुंबई: भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली ने एक विदेशी महिला पर नस्लभेदी टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। कांबली ने इस सिलसिले में बांद्रा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। कांबली ने आरोप लगाया है कि सोसायटी में कार पार्किंग पर हुई कहासुनी के दौरान इस महिला ने उन पर इस प्रकार की अभद्र टिप्पणी की।
कांबली ने ज़ी न्यूज़ के साथ बातचीत में बताया कि पार्किंग के दौरान महिला ने उन्हें `ब्लैक इंडियन` कहा। कांबली ने कहा कि यह सुनकर उन्हें बेहद बुरा लगा। इसलिए उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि किसी को यह अधिकार नहीं है कि वह इस प्रकार की टिप्पणी करें। कांबली ने यह भी आरोप लगाया कि महिला ने उन्हें देख लेने की भी धमकी दी।
First Published: Friday, October 25, 2013, 09:07