रग्बी टीम से जुड़े पूर्व क्रिकेट कोच मिकी आर्थर

रग्बी टीम से जुड़े पूर्व क्रिकेट कोच मिकी आर्थर

सिडनी : आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कोच पद से बर्खास्त किये गये मिकी आर्थर अब सुपर 15 रग्बी टीम वेस्टर्न फासे के विकास कार्यक्रम के प्रमुख बन गये हैं, जिसमें वह नयी प्रतिभाएं तलाशेंगे और उन्हें तराशेंगे। इस दक्षिण अफ्रीकी को पिछले साल इंग्लैंड में एशेज श्रृंखला के शुरू होने से पहले ही बाहर कर दिया था जबकि उनके अनुबंध के दो साल बचे थे।

आर्थर ने कहा कि वह पर्थ की टीम के साथ जुड़ने से काफी रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘लंबे समय से रग्बी में मेरी दिलचस्पी थी, इस तरह के कार्यक्रम से जुड़ना रोमांचकारी है।’ आर्थर को 2011 में आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का कोच बनाया गया था, लेकिन भारत में टेस्ट श्रृंखला 0-4 से गंवाने और इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्राफी में लचर प्रदर्शन के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 14, 2014, 11:10

comments powered by Disqus