Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 18:35
मुंबई : भारतीय क्रिकेट बोर्ड में चल रहे वर्तमान घटनाक्रम से पूरी तरह असंतुष्ट पूर्व टेस्ट आलराउंडर बापू नाडकर्णी ने पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और निलंबित आईपीएल चेयरमैन ललित मोदी के सुझावों का समर्थन करते हुए आज कहा कि विवादास्पद आईपीएल को कुछ समय के लिये रोक देना चाहिए।
नाडकर्णी ने कहा, ‘जो कुछ हो रहा है वह सही नहीं है। इस सबसे क्रिकेटर प्रभावित होंगे। उन्हें कुछ समय के लिये आईपीएल को बंद करना होगा। इसे कौन चला रहा है।’ एक अन्य पूर्व क्रिक्रेटर और पूर्व भारतीय कप्तान अजित वाडेकर चाहते हैं कि यह टी20 लीग चलता रहे हालांकि उच्चतम न्यायालय ने चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को सट्टेबाजी और स्पाट फिक्सिंग का मामला लंबित रहने तक चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रायल्स को निलंबित करने का सुझाव दिया है।
उन्होंने कहा, ‘आईपीएल को नहीं रोका जाना चाहिए। सीएसएके और रायल्स को निलंबित करना सही है हालांकि इससे (इन दोनों टीमों के) खिलाड़ियों को नुकसान होगा।’ वाडेकर ने इसके साथ ही सुनील गावस्कर जैसे क्रिकेटरों को बोर्ड अध्यक्ष बनाने के सुझाव का स्वागत किया। वह चाहते हैं कि उच्चतम न्यायालय बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त इकाईयों को भी इसी तरह के आदेश दे।
उन्होंने कहा, ‘यह (गावस्कर का बीसीसीआई अध्यक्ष बनना) आदर्श स्थिति होगी। उन्हें बीसीसीआई संविधान के तहत नामित करना होगा। उच्चतम न्यायालय को इसके साथ ही आदेश पारित करना चाहिए कि सभी राज्य संघों के अध्यक्ष भी क्रिकेटर होने चाहिए। मुंबई क्रिकेट में ही देख लो क्या हो रहा है।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 18:35