Last Updated: Friday, October 25, 2013, 23:23

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय में दायर उस अर्जी पर शुक्रवार को सुनवाई नहीं हो सकी जिसमें ‘फार्मूला 1’ रेस पर रोक लगाने की मांग की गयी थी । ‘फार्मूला 1’ रेस कार्यक्रम शनिवार को ग्रेटर नोएडा में आयोजित होना है। ऐसे में ‘फार्मूला 1’ रेस अब बिना किसी कानूनी अड़चन के आयोजित होगी।
इस अर्जी पर आज सुनवाई की संभावना थी पर फौरन सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं होने की वजह से न्यायालय ने इस पर सुनवाई नहीं की। मुख्य न्यायाधीश पी सदाशिवम ने गुरुवार को कहा था कि वह कल इस अर्जी पर सुनवाई करेगी।
अमित कुमार नाम के एक शख्स ने यह अर्जी दायर कर ‘फार्मूला 1’ रेस कार्यक्रम पर रोक लगाने की मांग की थी। कुमार ने इस आधार पर ‘फार्मूला 1’ रेस कार्यक्रम पर रोक लगाने की गुहार लगायी है कि आयोजक ने 2011 में आयोजित ‘फार्मूला 1’ रेस के पूरे मनोरंजन कर का भुगतान अब तक उत्तर प्रदेश सरकार को नहीं किया है।
उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार ने हाल ही में उच्चतम न्यायालय का रुख कर मायावती की अगुवाई वाली तत्कालीन राज्य सरकार के 27 जून 2011 के उस फैसले को वापस लेने की इजाजत देने की गुहार लगायी थी जिसमें कार्यक्रम के आयोजक जेपी ग्रुप को मनोरंजन कर से छूट दी गयी थी। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 25, 2013, 23:23