Last Updated: Tuesday, April 22, 2014, 21:36
बर्लिन : फार्मूला वन प्रमुख बर्नी एक्सलेसटोन को रिश्वत लेने के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। म्यूनिख में इस मामले में सुनवाई गुरूवार से शुरू होगी और माना जा रहा है यह ऐसा मामला है जिससे उनका पद खतरे में पड़ सकता है। पूर्व जर्मन बैंकर गेरहार्ड ग्रिबकोवस्की को किये गये 44 मिलियन डालर के भुगतान के संबंध में रिश्वत और विश्वास तोड़ने के आरोपों का 83 वर्षीय एक्सलेसटोन ने खंडन किया है। यह मामला 2006 में फार्मूला वन के अधिकारों की बिक्री से संबधित है। इस अरबपति के खिलाफ 256 पेज के अभियोग से लगता है कि वह किसी भी कीमत पर अपनी सत्ता को बचाये रखना चाहते हैं। एक्सलेसटोन ने मुकदमे का फैसला आने तक फार्मूला वन से जुड़े कामों में अपनी भागीदारी कम कर दी है और उनकी प्रत्येक सप्ताह दो दिन अदालत में उपस्थित रहने की योजना है। मामले की तैयारी के कारण वह रविवार को चाइनीज ग्रां प्री के दौरान उपस्थित नहीं थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 22, 2014, 21:36